मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- गांव खाईखेड़ी निवासी विनय त्यागी उर्फ टिंकू की मौत होने पर उनके गांव खाईखेड़ी में लोगों में शोक व्याप्त है। गांव खाईखेड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि विनय त्यागी काफी समय से मेरठ अपने परिवार के संग रहता था। वहीं पर उसके माता-पिता भी साथ रहते थे लेकिन करीब दो साल पहले उसकी मां की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। कुख्यात विनय त्यागी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली समेत में 60 से अधिक मुकदमें विभिन्न स्थानों में पंजीकृत है। लक्सर में हुई घटना के बाद विनय त्यागी गंभीर घायल हो गया था, जिसका एम्स में उपचार चल रहा था। शनिवार की सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । जैसी उसके मौत की खबर गांव में लगी तो गांव में शोक छा गया । विनय त्यागी पर पुरकाजी थाने में भी नौ मुकदमें दर्ज है। इतना ही नहीं पुरकाजी थाने का हिस्ट्री...