मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- उत्तम शुगर मिल खाईखेडी द्वारा धमात गंग नहर चौधरी चरण सिंह मार्ग पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व उत्तम शुगर मिल के जीएम विकास ठाकुर द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में भोजन प्रसाद, आराम करने की व्यवस्था, शीतल जल, चिकित्सा सुविधा का इंतजाम किया गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर यूनिट हैड विकास ठाकुर, महाप्रबन्धक (गन्ना) संजीव कुमार, उप महाप्रबन्धक (गन्ना) पवन जैनर, एकाउण्ट हैड अनिल सिंह, टेक्निकल हैड ब्रजेश खन्ना, प्रोडक्शन हैड अवनीश कुमार एवं एचआर, संजीव पुण्डीर तथा मिल के अधिकारी एवं कर्मचारी, शिवभक्त आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...