मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- ग्राम खाइखेड़ी में खेत की सफाई कर रहे किसान एवं मजदूरों को खेत में विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगह को सभी भाग खड़े हो गए। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना वन दरोगा को दी। मौके पर पहुचे वनकर्मी सोहनवीर, नितिन ने अजगर को पकड़ कर खादर क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, तब किसान उज्ववल त्यागी और मजदूरों ने खेत में काम किया। वनकर्मी सोहनवीर ने बताया कि वन दरोगा देविंदर सिंह के निर्देश पर वह मौके पर पहुंचे और लगभग पंद्रह फुट लम्बे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...