उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव। सुबह से लगातार शुरू हुई बारिश के चलते गुरुवार को जिला अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में दो हजार से ऊपर जाने वाली ओपडी गुरुवार को 852 तक ही सिमटी रही। जुकाम, बुखार और खांसी वाले मरीज बारिश के चलते घरों से नहीं निकले। गंभीर बीमारी से पीड़ित अस्पताल पहुंचे, जिन्हें डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। मौसम का बदलाव लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित कर रहा है। इसके कारण डेंगू, वायरल फीवर, श्वसन संक्रमण और सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में इन दिनों अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि गुरुवार को सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश मरीज बाल रोग विभाग और फिजीशियन की ओपीडी पहुंचे। इनमें अधिकांश बच्चे व बुजुर्ग शामिल रहे। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम म...