फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे स्वास्थ्य मेले में खांसी, जुकाम के मरीज सबसे ज्यादा सामने आए। बुखार से भी लोगों का शरीर तप रहा था। अधिकतर अस्पतालों में बगैर जांच के बीमारों का इलाज किया गया। शमशाबाद प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कुआखेड़ा में डॉक्टर अमरेश प्रताप एलटी ओमनंदन ने दोपहर तक 45 मरीज़ों को देखा और पांच मरीजों की जांच की फॉर्मेस्टिस अखेलश ने मरीजों को दवा वितरण की । प्राथमिक स्वस्थ केंद्र चिलसरा पर डॉक्टर वैभव यादव ने दोपहर तक 54 मरीजों को देखा एलटी लोकेन्द्र ने नौ मरीजों की जांच की फॉर्मेस्टिस नरेंद्र ने मरीजों को दवा वितरण की। प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पसियापुर में डॉक्टर कुलभूषण ने 42 मरीजों को देखा एलटी ने 22 मरीजों की जांच की फॉर्मेस्टिस...