फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बड़ी लापरवाही हो रही है। मौसम जो खुला है उसमें बीमारों की भीड़ अस्पताल में लग रही है। खांसी, जुकाम के साथ साथ बुखार सेहत बिगाड़ रहा है। रविवार को घर के नजदीक लगे स्वास्थ्य मेले में मौसमी बीमारी के मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ रही। कहीं जांच तो कहीं बगैर जांच के ही बीमारों को दवा दे दी गई। रोशनाबाद के अस्पताल में डॉ.स्मिता त्रिपाठी ने फार्मासिस्टऔर एलटी की मौजूदगी में 75 मरीजों को दोपहर तक देखा। इसमें खांसी, जुकाम के मरीज सबसे ज्यादा थे। खुजली और बदन दर्द के मरीज भी इलाज के लिए पहुंचे थे। बीमारों को देखने के बाद उन्हें दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। फैजबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.कल्पना कटियार ने मरीजों को देखा। दोपहर तक 50 मरीज इलाज...