फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को मौसमी बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा इलाज के लिए पहुंचे। खांसी, जुकाम के मरीजों का बुखार से बदन टूट रहा था। मरीजों का देखकर दवा दी गई और बचाव के तरीके बताये गए। अमृतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 131 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। यहां 33 मरीजों को आयुर्वेदिक भी दवा दी गयी714 मरीजों की मलेरिया, 11 की टायफाइड, नौ लोगों की बलगम, 17 की शुगर और पांच की हीमोग्लोबिन की जांच की गयी। डॉ. गौरव वर्मा ने बीमारों को देखा। मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है उसको लेकर उन्हें सचेत किया।कहा कि शरीर में कोई दिक्कत लगे तो तुरंत दवा लें। बगैर डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खायें। इस दौरान डॉ. शैफाली भदौरिया ने भी मरीजों को जानकारियां दी और बचाव के तरीके बताये। पिथन...