मोतिहारी, नवम्बर 30 -- संग्रामपुर, निसं। प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गए एक मरीज को खांसी, कफ और छाती में दर्द की समस्या थी। पर जांच के बाद उसे टेटवैक व कुत्ता काटने की सुई लगा दी गई। अगले दिन जब उसे खांसी व कफ से राहत नहीं मिली तो एक बार फिर से वह सीएचसी पहुंचा तो पुर्जा दिखाने के बाद अस्पताल के किसी कर्मी ने कहा कि कुत्ता काटने की सुई लगायी गयी है। जिसे सुनकर मरीज परेशान हो गया। पूर्वी संग्रामपुर पंचायत वार्ड नौ दलित बस्ती के रामकिशुन राम ने बताया कि पिछले शुक्रवार को संग्रामपुर सीएचसी में अपना इलाज कराने गया था, जहां उसके साथ यह घटना घटित हुई। पीड़ित मरीज रामकिशुन ने बताया कि वह अस्पताल जाकर जांच कर रहे चिकित्सक से अपनी समस्या बताया तो उसे पहले सरकारी स्तर पर अस्पताल में पुर्जा कटाने के लिए कहा गया। काउंटर पर जाक...