बाराबंकी, अप्रैल 12 -- सूरतगंज। मौसम में बदलाव के बाद खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन पीएचसी पर कफ सिरप न मिलने से मरीज परेशान हैं। ऐसे में मरीजों को बाहर से मेडिकल स्टोर से कफ सिरप खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सुढ़ियामऊ के अंतर्गत करीब 35 से 40 गांव आते हैं। जिनमें से प्रतिदिन तकरीबन 100 से अधिक मरीज पीएचसी पर विभिन्न बीमारियों से आते है। इनमें 50 के करीब मरीज खांसी व जुकाम, बुखार के होते हैं। मरीजों की जांच कराकर उन्हें कफ सिरप लेने की सलाह दी जा रही है, लेकिन मरीजों का कहना है कि पीएचसी पर कफ सिरप पिछले कई दिनों से नहीं मिल रही है। मरीजों से यह कहकर लौटा दिया जाता है कि अभी कफ सिरप खत्म हो चुकी है, दो तीन दिन में आ जायेगी तो ले लेना। इस तरह मरीजों को खांसी की सिरप के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। मरी...