बागपत, जून 16 -- मौसम के बदलते फेर में सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी अस्पतालों की ही बात करें तो 70 प्रतिशत मरीज इस समय खांसी से पीड़ित मरीजों के ही पहुंच रहे हैं। दिन निकलते ही अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। आलम यह है कि पिछले एक माह के भीतर यदि सबसे अधिक किसी बीमारी के सिरप की बिक्री हुई है तो वह है खांसी के सिरप की। वहीं मुनाफाखोर भी इस बात का जमकर फायदा उठा रहे हैं। वास्तविक कीमत से कई गुणा अधिक दाम में खांसी के सीरप लोगों को बेचे जो रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण घर-घर लोग खांसी, जुकाम और बुखार से ग्रसित हो रहे हैं। जिला अस्पताल हो या फिर सीएचसी, पीएचसी, लगभग हर ओपीडी कक्ष के अंदर से लेकर बाहर मरीजों की भीड़ रही। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार बताते हैं कि ओपीडी में 300 से ज्यादा ...