औरैया, दिसम्बर 5 -- एरवाकटरा क्षेत्र में शुक्रवार को खांसी की दवा पीने के बाद दो मासूम बच्चों की हालत बिगड़ने से अफरा-तफरी मच गई। डेढ़ वर्षीय रोहन की मौत हो गई, जबकि नौ माह का सोहन नाजुक हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक बच्चों को दी गई दवा ओरिजिनल कंपनी की नहीं थी और बच्चों के लिए उपयुक्त भी नहीं थी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। पटना बेला निवासी सचिन कुमार अपनी पत्नी नेहा, दो बेटों 18 माह का रोहन और नौ माह का सोहन तथा अन्य परिजनों के साथ गुरुवार को एरवाकटरा क्षेत्र के दोबा में सोहन का मुंडन कराने आए थे। मुंडन के बाद सभी परिजन अपने-अपने घर लौट गए, जबकि सचिन परिवार सहित गांव नगला कहारन स्थित रिश्तेदार (साढ़ू) के यहां रुक गया। शुक्रवार सुबह दोनों बच्चों को खांसी के साथ उल्टी होने लग...