फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। खांसी जुकाम के साथ बुखार के मरीज सबसे ज्यादा पहुंचे। एलर्जी और इन्फेक्शन के मरीजों को भी दवा दी गई। मौसम में हो रही तेजी से बदलाव को देखते हुए बीमारों को बचाव के तरीके भी बताये गए। खान पान को लेकर उन्हे समझाया गया। फैजबाग के अस्पताल में दोपहर तक 49 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें मौसमी बीमारी के ही मरीज सबसे ज्यादा थे। यहां लैब टेक्नीशियन नहीं थे ऐसे में महज नौ लोगों की जांच के बाद बीपी भी चेक किया गया। रोशनाबाद के अस्पताल में डॉ. स्मिता त्रिपाठी ने दोपहर तक 65 मरीज देखे इसमें 15 मरीजों की जांच की गई। बीमारों को दवा के साथ बचाव के तरीके भी बताये गए। खुजली के जो मरीज पहुंचे उन्हें दवा दी गई। चिलसरा...