उन्नाव, जनवरी 26 -- बीघापुर, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में शारदा नहर उन्नाव ब्रांच की खांदी कटने से कई स्थानों में पानी भर गया। सूचना पर पहुंचे एक्सईएन ने उन्नाव ब्रांच से पानी की आपूर्ति रुकवाई। इसके बाद खांदी बांधने का काम शुरू हो सका। रविवार सुबह शारदा नहर ब्रांच में खांधी रुझेई गांव की तरफ कट गई। इससे 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। वहीं पानी का बहाव नगर पंचायत की ओर होने से निचले इलाकों में बने घरों व कॉलेज में भरने लगा। तेज बहाव व घरों में पानी भरने की जानकारी पर एसडीएम रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार विजय रंजन श्रीवास्तव, सीओ मधुप नाथ मिश्र व शारदा खंड के एक्सईएन गगन शुक्ला मौके पर पहुंचे। लगभग 25 मीटर की लंबी खांधी कट जाने से बांध लगवाने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद एक्सईएन ने उन्नाव से ब्रांच की पानी आपूर्ति बंद कराने क...