रिषिकेष, मार्च 7 -- खांड गांव में दो दिन पूर्व दिनदहाड़े बंद मकान से नगदी और गहने चुराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त आरोपियों की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पांच मार्च को खांड गांव में सुमनबाला के घर में दोपहर 12:30 बजे के करीब अज्ञात आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता ने 20 हजार की नगदी और गहने आलमारी से गायब होने की शिकायत दी थी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रययस में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों की पहचान की। रायवाला बाजार में सर्विस रोड से पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बीएल भारती ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनुज निवासी लिसाड़ी, लिसागेट, मेरठ, यूपी...