कोडरमा, नवम्बर 1 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ढाब खेल मैदान में क्रांति क्लब, ढाब द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अखंड ज्योति क्लब, मदनगुंडी बनाम खांडी टीम के बीच शनिवार को खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ विधायक मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक कर किया। रोमांचक फाइनल मुकाबला में खांडी की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी मदनगुंडी को 4- 1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका परमेश्वर यादव जबकि उद्घोषक के रूप में कपिलदेव यादव,कुलदीप यादव ने अपना योगदान दिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य खेल है और खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने आयोजक क्रांति क्लब, ढाब के युवाओं की सराहना की। मौके पर व...