घाटशिला, अक्टूबर 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत रांगड़ो खाल नदी किनारे स्थित खांडामौदा श्मशान घाट तक जाने के लिए सड़क की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 2000 परिवारों वाली खांडामौदा की बड़ी आबादी इससे प्रभावित है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी यह मांग अब भी पूरी नहीं हो पाई है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट तक जाने वाली कच्ची सड़क की हालत बेहद खराब है। बरसात के मौसम में समस्या और भी गंभीर हो जाती है। सड़क पर पानी भरने और कीचड़ जमा होने से शव के अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को कठिनाई होती है। कई बार मांग करने के बावजूद सड़क निर्माण के लिए कोई पहल नहीं हुई है।कच्ची सड़क के बीचों-बीच और दोनों ओर झाड़ियां भर गई हैं जिससे खाली पैर पैदल चलना भी मुश्किल ह...