गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने खांडसा गांव के निवासियों को बड़ी राहत देते हुए गांव में आधुनिक सामुदायिक केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। गांव में जमीन की अनुपलब्धता के कारण, निगम ने यह महत्वपूर्ण भूमि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचएसआईआईडीसी) से अधिग्रहित की है। एमसीजी ने इसके लिए 65 लाख की राशि जमा करा दी है और अब जमीन हस्तांतरण की औपचारिक प्रक्रिया के लिए एचएसआईआईडीसी को पत्र लिखा है। वहीं स्थानीय पार्षद अवनीश राघव ने निगम आयुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात कर जल्द से जल्द जमीन लेकर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। निगम आयुक्त ने एचएसआईआईडीसी के उच्च अधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया...