गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, दीपक आहूजा। हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक मुख्य सड़क में गांव खांडसा और सेक्टर-37 की क्रॉसिंग पर अंडरपास और यू टर्न अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस मुख्य सड़क के निर्माण की योजना को तैयार करके मंजूरी के लिए सड़क मंत्रालय को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। करीब तीन किमी लंबी यह सड़क दिल्ली-जयपुर हाइवे और गुरुग्राम-पटौदी हाइवे को आपस में जोड़ती है। इस मुख्य सड़क पर रोजाना करीब 50 हजार वाहनों का आवागमन होता है। मौजूदा समय में यह सड़क बदहाल अवस्था में है। इस वजह से रोजाना सुबह और शाम इस सड़क को पार करने में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। पिछले तीन साल से इस मुख्य सड़क के निर्माण की योजना बन रही है, जो अब जाकर फाइ...