नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने शुगर कंट्रोल ऑर्डर में बदलाव करते हुए खांडसारी को भी शामिल कर लिया है। इस फैसले के बाद खांडसारी बनाने वाली यूनिटों को भी किसानों को गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य देना अनिवार्य हो जाएगा। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि 1966 के चीनी नियंत्रण आदेश में संशोधन कर 500 टन प्रतिदिन पेराई क्षमता वाले खांडसारी चीनी निर्माताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि संशोधित आदेश जल्द अधिसूचित कर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य घरेलू स्थिरता और चीनी क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले नियामक ढांचे को सरल और सुव्यवस्थित करना है। दरअसल, देश में बहुत बड़े तबके ने सामान्य चीनी का उपयोग बंद कर देसी खांड का...