घाटशिला, जनवरी 29 -- बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पीएम श्रीप्लस 2 हाई स्कूल खांडमौदा के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने बुधवार को इंडस्ट्रियल भ्रमण किया। इसमें छात्राओं ने बहरागोड़ा में स्थित महिंद्रा स्किल ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट में इंडस्ट्रियल विजिट किया। बच्चों ने इसका भरपूर समीक्षा किया और उसका अध्ययन भी किया। इंडस्ट्रियल भ्रमण करने से बच्चों को अनुभवात्मक शिक्षा में वास्तव में सहायक होते हैं। इन भ्रमणों की सहायता से छात्रों को व्यावहारिक और वास्तविक दुनिया के अनुभव प्राप्त होते हैं। वे नियमित कक्षा के माहौल से बाहर निकलते हैं और दुनिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करते हैं। स्किल इंडिया के मैनेजर सनातन कुमार, ट्रेनर मनीषा कुमारी,ममता कुमारी ने बच्चों को बारीकी से सारा चीज का जानकारी दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल पडीहरी,व...