बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- खांडपर मोहल्ले में शराब निर्माण का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद थाने की की पुलिस ने बुधवार को शहर के खांडपर मोहल्ले के एक घर में छापेमारी कर शराब बनाते एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खांडपर मोहल्ला निवासी सखीचंद चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी के रूप में हुई है। उत्पाद निरीक्षक मो. इमरान अंसारी एवं एएसआई मधु कुमारी ने बताया कि घर से करीब 60 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किये गये हैं। उत्पाद थाना अध्यक्ष अमित आनंद ने बताया कि आरोपी अपने घर के बाथरूम में शराब का निर्माण कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...