बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- खांडपर पहाड़ी पर जल्द बहाल होगी पानी आपूर्ति बोरवेल से पाइपलाइन बिछाने का काम जारी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। खांडपर स्थित पहाड़ी पर नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद ने काम तेज कर दिया है। गुरुवार को पहाड़ी के नीचे बनाए गए बोरवेल स्थल से पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, खुदाई पूरी होते ही पाइपलाइन जोड़कर पहाड़ी की चोटी तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से पहाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई थी। पहाड़ी पर घूमने आने वाले लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। वर्तमान में पहाड़ की दूसरी ओर की गई वैकल्पिक व्यवस्था ज्यादातर समय खराब रहती है, जिसके कारण समस्या बनी रहती है। नगर परिषद द्वारा ...