रिषिकेष, अगस्त 18 -- राजस्व, वन विभाग और नगर निगम ने हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित लालपानी बीट में पौधरोपण अभियान चलाने के साथ खांडगांव में सफाई भी की। एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को पौधरोपण जरूरी है। इसके लिये वृहदस्तर पर पौधरोपण जरूरी है। सोमवार को एसडीएम योगेश मेहरा के नेतृत्व में पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। एसडीएम ने कहा कि सभी संगठनों को पौध रोपण को आगे आना चाहिए। इसके लिये अभियान चलाने की जरूरत है। लोगों को पौधरोपण का महत्व बताकर उन्हें इसके लिये प्रेरित करना होगा। पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम मानसून में लगातार चलाने की जरूरत है। क्षेत्र के खाली स्थानों पर पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने लगाये गये पौधों का संरक्षण भी जरूरी बताया।...