गंगापार, जुलाई 21 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत मझियारी कलां गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग कई माह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। आलम यह है कि सड़क के बीचो-बीच बना गहरा गड्ढा ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बन गया है। ग्रामीणों ने अस्थायी रूप से कुछ पत्थर डालकर उसे भरने का प्रयास किया गया है, लेकिन यह किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। गांव के लोगों ने बताया कि यह मार्ग रोज़ाना सैकड़ों ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य साधन है। खेतों से आने-जाने वाले किसान, छात्र-छात्राएं और मरीज़ इसी मार्ग से गुजरते हैं। वर्षा के मौसम में यह गड्ढा और भी खतरनाक रूप लेता जा रहा है। लोगों का कहना है कि मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बता...