गुमला, मार्च 12 -- पालकोट प्रतिनिधि। पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र में खस्सी और बकरी चोरी करने के आरोप में दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नईम अंसारी (कुरैसी मुहल्ला,लोहरदगा) और एजाज अंसारी (ग्राम जुरिया,लोहरदगा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बकरियां,चार खस्सी और एक कार बरामद की। जिसे चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किया जा रहा था। पालकोट थाना प्रभारी गौतम वर्मा ने बताया कि सोमवार को पोजेगा गांव से कार से बकरी और खस्सी की चोरी कर झिखिरमा की ओर भागने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ग्रामीणों के सहयोग से सारू बेड़ा गांव के पास घेराबंदी कर दोनों चोरों को पकड़ लिया गया। उनके पास से चोरी किए गए मवेशी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली गई।पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पालकोट थाना ...