दुमका, दिसम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी में सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने खस्सी चोरी के आरोप में पश्चिम बंगाल के दो युवकों को पकड़ा और पोल से बांधकर दोनों की जमकर धुनाई की,जबकि तीसरा युवक भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों के पास से एक कार भी बरामद किया है। कार में मवेशियों को बेहोश करने वाली दवा भी मिली है। मंगलवार को आरोपियों को केन्द्रीय कारा भेज दिया जाएगा। दोनों युवक फिरदौस और लाल बाबू वीरभूम जिले के दुबराजपुर का निवासी है। बता दें कि लखीकुंडी क्षेत्र से लगातार बकरी और खस्सी चोरी हो रही थी। दोपहर को कार में सवार तीन लोग नजर आए। उनकी कार में पहले से ही एक खस्सी था। तीनों खस्सी की तलाश में थे, तभी लोगों की नजर पड़ गई। लोगों ने दो को कार समेत धर दबोचा,जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। लोगों ने दोनो...