मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- थाना भोजपुर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सेहल से खानपुर तक की सड़क टूटी और क्षतिग्रस्त है। इस सड़क से हजारों लोग प्रतिदिन गुजरते हैं, जिनमें मजदूर वर्ग के लोग भी शामिल हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा होने के कारण वाहन चालकों को यह अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां हैं। इस कारण आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर रोड का निर्माण कराने की मांग की है। अब देखना यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। ...