प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के 13 विकास खंड में परिषदीय स्कूलों के 438 भवन बेहद जर्जर (निष्प्रयोज्य) दशा में हैं। इसकी पुष्टि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए सर्वे से हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर भवनों को ध्वस्त कराने के लिए ब्लॉकवार नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। नीलामी प्रक्रिया से पूर्व विभाग ने तकनीकी अफसरों से जर्जर भवन का मूल्यांकन करा लिया है। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों के 438 भवन ऐसे हैं जो किसी तरह से प्रयोग करने योग्य नहीं है। इन भवनों को चिह्नित कराने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से मूल्यांकन कराया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से प्रत्येक जर्जर भवन का मूल्यांकन कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दी गई है। अब बीएसए भूपेन्द्र...