नई दिल्ली, जुलाई 18 -- बारिश के दिनों में यह परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बिछिया और उसके आस-पास के गांव के हाथरस शहर में पढ़ाई करने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इसे लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी आजतक समस्या का कोई निदान नहीं हुआ। गुरुवार को हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले हाथरस' के तहत टीम ने इगलास रोड स्थित गांव बिछिया पर पहुंचकर लोगों से संवाद कर उनकी परेशानी को जाना। लोगों ने बताया कि हाथरस से अलीगढ़ जिले के कस्बा इगलास को जाने वाला इगलास रोड एक प्रमुख रोड है। जिला प्रशासन द्वारा इगलास रोड स्थित गांव बिछिया पर जिला कारागार का निर्माण कराया जा रहा है। जिला जेल का आधा निर्माणा कार्य पूरा भी हो चुका है। लेकिन गांव बिछिया को जाने वाला...