उत्तरकाशी, जून 13 -- गड़ुगाड़ पट्टी के ग्राम पंचायत खरसाड़ी के डांडा क्यारी गांव के ग्रामीणों ने सिंचाई नहर की मरम्मत न होने,पेयजल की समस्या व जंगली सुवरों के आतंक से परेशान हैं व सम्बंधित विभागों पर आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुरोला आकर एसडीएम ज्ञापन सौंपा और उसके निस्तारण की मांग की। शुक्रवार को पुरोला तहसील कार्यालय में तहसीलदार केएस किरौला के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित करते ग्रामीणों महिलाओं ने बताया कि डांडा क्यारी में सिंचाई नहर पिछले 10 वर्षों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिस पर कोई कार्य नहीं हुआ है। इससे किसानों को सिंचाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गांव में पेयजल की गंभीर समस्या पर बनी है। दिन भर खेतों का कार्य करने के बाद घर मे पानी न आने से दिनभर के थके ग्रामीण पेयजल के लिए दर-...