विकासनगर, जून 15 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत सावड़ा-डूंगरी मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा के चलते खस्ताहाल बना हुआ है। मार्ग पर सफर करना ग्रामीणों के लिए जान जोखिम में डालना साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोनिवि अधिकारियों से कई बार मार्ग सुधारीकरण की गुहार लगाई जा चुकी है, बावजूद इसके क्षतिग्रस्त मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता चौहान, स्थानीय ग्रामीण चतर सिंह, महेंद्र सिंह, जगत, मातवर सिंह, फतेह सिंह, कुंदन सिंह, महेश चौहान, रत्तू, प्रदीप, विक्रम ने बताया कि त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग से दस किमी लंबे सावड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था। छह वर्ष पूर्व मार्ग लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था। बीते चार से साल से सड़क पर जगह-जगह...