हापुड़, अगस्त 5 -- हापुड़, संवाददाता। जनपद के कई सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी हैं। स्कूलों की बिल्डिंग में जगह-जगह प्लास्टर झड़कर नीचे गिर रहा है। जिस कारण बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। स्कूलों में अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी हुई है। प्राथमिक विद्यालय भमैड़ा की छत का प्लास्टर गिरने के कारण दो बच्चों के घायल होने के बाद जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी सख्त हैं। स्कूलों की वास्तविक स्थिति का पता करने के लिए सर्वे चल रहा है। यहां जिला हापुड़ के कई सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग खस्ताहाल हैं। स्कूलों की बिल्डिंग को मरम्मत की जरूरत है। कम्पोजिट विद्यालय बागड़पुर में छत का प्लास्टर झड़ रहा है। दीवारों में सीलन एवं दरार आ गई हैं। जिस कारण यहां परेशानी हो रही है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में भी प्लास्टर जगह ज...