हापुड़, अगस्त 1 -- हापुड़। जनपद के कई और परिषदीय सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग को मरम्मत की दरकार है। स्कूलों की छत से बारिश का पानी टपक रहा है। प्लास्टर छूटकर नीचे गिर रहा है। ऐसे में स्कूलों बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई स्कूलों की हकीकत सामने आई। हाल ही में प्राथमिक विद्यालय भमैड़ा की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया था। जिसकी चपेट में आकर दो बच्चे घायल हो गए थे। घटना के बाद अधिकारी सख्त हो गए थे और तुरंत अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया था। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में पंचायत भवन में स्कूल संचालित करा दिया है। यहां जनपद हापुड़ के कई अन्य स्कूलों को भी मरम्मत की जरूरत है। स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं होने के का...