फरीदाबाद, अगस्त 10 -- पलवल। खस्ताहाल समस्या से जूझ रहे सरकारी अस्पताल की जल्द विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना के तहत छह और दीवारों का प्लास्टर, बिजली की पुरानी लाइनों को बदला और पेयजल की उचित व्यवस्था की जाएगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होगा। शहर के 100 बेड के सरकारी अस्पताल की हालत कई सालों से खराब है। अस्पताल की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है। कई वार्डों में छत से पानी रिसता है, बारिश के दिनों में कई जगहों पर भीगने और फिसलने का खतरा रहता है। दीवारों का रंग फीका पड़ चुका है और जगह-जगह से सीलन व दरारें साफ नजर आती हैं। मरीज और उनके परिजन अक्सर शिकायत करते हैं कि इलाज के साथ-साथ उन्हें इमारत के गिरते हिस्सों से भी डर लगता है। यही कारण है कि गंभीर हा...