गंगापार, जुलाई 7 -- व्यापार मंडल मेजारोड की एक बैठक प्रधान कार्यालय पर आयोजित की गई। अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपस्थित रहे व्यापारी नेता ओपी पांडेय, मौलाना अब्दुल कलाम, नईम अहमद, आकाश परसिया, बाबा गौड़, आसुतोष, रमेश उपाध्याय ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को रखते हुए प्रशासन से मिल समस्याओं को समय से निस्तारित करने की बात कही। बैठक में व्यापारी नेताओं ने पटेल चौराहे से सिरसा मार्ग तक पहुंचने वाली नव निर्मित सड़क के टूट जाने पर निर्माण कराने वाली संस्था के प्रति आक्रोश जताते हुए सड़क निर्माण दोबारा कराए जाने की बात कही। कहा कि सड़क ध्वस्त हो जाने से बरसात होने पर एक फीट गहरा पानी भर जाता है, जिससे दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो जा रही है। बैठक में अन्त में अध्यक्ष की अनुमति से निर्णय लिया गया कि संरक्षक, कोषा...