टिहरी, अप्रैल 30 -- जाखणीधार ब्लॉक के लंबे समय से खस्ताहाल बने पालकोट-चौड जसपुर मोटर मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण की सरकार ने स्वीकृति दे दी है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क डामरीकरण की मांग कर रहे थे। सरकार ने 2.95 किमी मोटर मार्ग के डामरीकरण को दो करोड़ 8 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लोनिवि अब जल्द ही मार्ग के डामरीकरण हेतु निविदा से लेकर अन्य प्रक्रिया शुरू करेगा। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयास से वर्षों से डामरीकरण के अभाव में खस्ताहाल बने मार्ग के सुधारीकरण को धनराशि मिल गई है। जिससे अब उम्मीद जग गई है कि वर्षो से डामरीकरण के अभाव में जानजोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। अभी तक पालकोट-चौड जसपुर मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने के कारण मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे। साथ ही नाली निर्माण न होने के का...