प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- दुर्गागंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत रानीगंज के वार्ड नंबर छह कायस्थ पट्टी को जाने वाला मार्ग बरसात होते ही बदहाल हो गया है। पूरे रास्ते में गड्ढे, कीचड़ और पानी भरने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बार-बार रास्ता ठीक कराए जाने की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों के ध्यान नहीं देने पर लोगों का सब्र टूट पड़ा और सड़क पर दर्जनों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह मार्ग गड्ढे के साथ पानी कीचड़ में तब्दील हो गया है। जबकि यह मार्ग लखनऊ-वाराणसी हाईवे से जुड़ा है और नई बाजार को जोड़ता है। लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी जानकर भी अंजान बने हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्...