मिर्जापुर, जनवरी 22 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में चुनार से तीन किमी आगे स्थित लगभग 10 ईकाइयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर मार्ग की मरम्मत कराए जाने का मामला उद्यमियों ने उठाया। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को पेयजल के लिए पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नही कराए जाने पर कड़ी फटकार लगायी। चेतावनी दी कि जहां-जहां सड़के खोदी गई है वहां पर मरम्मत कराते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क हैण्डओवर करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। ओडीपी, सीएफसी निर्माण के संबंध में सहायक अभियंता यूपीएसआईसी ने बताया कि 15 फरवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 फरव...