लखनऊ, जुलाई 29 -- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों के बाद अब विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को एक्स पर किए एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आजकल यूपी में बिजली को लेकर बड़ी चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं। अगर आप दोनों ने अपने लंबे शासनकाल में इसकी एक चौथाई भी चिंता की होती तो भाजपा को विरासत में देश और प्रदेश की ऐसी खस्ताहाल व्यवस्था नहीं मिली होती। शर्मा ने तंज कसा कि सुपवा त सुपवा चलनियों बोले जेमें बहत्तर छेद.। ऊर्जा मंत्री लगातार वायरल होने वाले कई वीडियो को लेकर नाराज थे। उन्होंने लिखा कि आप लोग फेक वीडियो चलाकर, वीडियो की गलत एडिटिंग करके ऐसा दृश्य उपस्थित करना चाहते हैं कि यूपी में बिजली नहीं है या प्रबंधन सही नहीं है। बलिया के वीडियो को लेकर शर्मा ने विपक्षी न...