लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फैजुल्लागंज घैला रोड की बदहाल स्थिति से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने रविवार को पीडब्ल्यूडी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। सीतापुर रोड को आईआईएम रोड से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के जर्जर हाल से नाराज लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से सड़क को 'पुष्पांजलि' अर्पित कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने कहा कि गाजीपुर बलराम के आसपास पिछले आठ महीनों से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन जलभराव होता है और कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन में राकेश पांडेय, अभिषेक मिश्र, अनूप सिंह, प्रियंका बाजपेई और कृपानाथ गुप्ता सहित कई वरिष्ठ समा...