कानपुर, मार्च 1 -- कानपुर। जीटी रोड के मरम्मत में हो रही देरी पर महापौर प्रमिला पांडेय ने शनिवार को नाराजगी जाहिर की। जीटी रोड के मरम्मत में हो रही देरी से नाराज महापौर ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अफसरों को तलब किया। महापौर ने पूछा कि अभी तक जीटी रोड के मरम्मत का काम क्यों नहीं शुरू हो पाया। इस पर अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने सफाई दी कि कुछ तकनीकी कारणों से मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया। एक हफ्ते के अंदर जीटी रोड की मरम्मत का काम शुरू करने का भरोसा दिलाया। महापौर ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो जवाबदेही अफसरों की मानी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...