लोहरदगा, जुलाई 1 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इस बरसात में बद से बदतर हो गयी है। लगातार बारिश के कारण परिसर में बने ट्रामा सेंटर का मुख्य द्वार से लेकर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) भवन तक पूरा परिसर कीचड़ का दलदल बल गया है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक स्थिति ट्रामा सेंटर के नजदीक पुराने भवन में बने वैक्सीनेशन रूम की है, जहां छत और दीवारों से लगातार पानी टपकने के कारण कमरा पूरी तरह भींग चुका है। इससे वहां रखे कोल्ड चेन फ्रीजर और उनमें संग्रहित जीवनरक्षक वैक्सीन के नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। कोल्ड चेन हैंडलर संध्या प्रतिमा लकड़ा ने बताया कि दीवार भींगी होने के कारण बिजली उपकरण के अलावा दीवारों में भी करंट का झटका लग रहा है। इन सभी परेशानियों से...