मधुबनी, मार्च 5 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की पाली पंचायत होकर बह रही अधवारा समूह के धौस नदी पर खसियाघाट के निकट पुल बनने की आस जगी है। दशकों से पुल निर्माण को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठने के बावजूद पुल निर्माण के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही थी। जिससे किसानों को परिक्रमा कर या फिर नाव या चचरी पुल बनाकर अपने खेतों तक जाना पर रहा है। एक पंचायत से दूसरे पंचायत जाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी होती है। अब इन सारी समस्याओं के समाधान की आस जगने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने इस संबंध में मुख्य सचिव ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुल निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने 12 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान लोगों क...