गिरडीह, मई 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के खसलोडीह-लताकी गांव के दलित टोला तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव की मुनकी देवी, बासुदेव महथा, कांति देवी, सुषमा देवी, किरण देवी, ललिता देवी, कारु तुरी, सोनू चौधरी आदि लोगों ने सोमवार को बताया कि दलित बस्ती तक जाने के लिए मात्र एक पगडंडीनुमा कच्चा रास्ता है। जिसमें आए दिन कीचड़ व मिट्टी रहने से ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए गांव की उक्त पगडंडीनुमा गली में पीसीसी सड़क बनवाने की मांग प्रतिनिधि व प्रशासन से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...