जहानाबाद, मई 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सीएचओ, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की पाक्षिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. आजाद ने की। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक वीरेश कुमार एवं डब्ल्यूएचओ मॉनिटर राकेश रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि नियमित टीकाकरण की उपलब्धि को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। खसरा-रूबेला विलोपन हेतु सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य दिसंबर 2026 को ध्यान में रखते हुए एमआर-वन एवं एमआर-टू से छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही, ऑनलाइन माध्यम से ओपीडी की उपलब्धि को भी पूर्णता तक पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस...