अररिया, नवम्बर 18 -- नौ माह से 15 साल तक के बच्चों का होना है टीकाकरण। रानीगंज। एक संवाददाता। खसरा और रूबेला से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सोमवार से स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान चलाया है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों के माध्यम से नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना है। खसरा और रूबेला का टीकाकरण सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाता है। इसको लेकर सोमवार को रानीगंज क्षेत्र के नौ जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण किया गया। इनमें रानीगंज के बेलसरा, खरसायी, मोजहा, जगता नया राम टोला, धुनिया टोला कारांकिया, धोबनिया पंचायत के वार्ड संख्या दो, फरकिया पंचायत के मदरसा टोला, नगराही, नया टोला विस्टोरिया, मेहता टोला राघोपुर और उप स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में चलाया गया। मौके पर बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान स्...