पूर्णिया, नवम्बर 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तनवीर हैदर की अध्यक्षता में खसरा और रुबेला के उन्मूलन को लेकर विशेष चर्चा आयोजित की गई। बैठक में पीएचसी के सभी एएनएम और विभिन्न विभागों के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण सत्र में खसरा-रुबेला को पूरी तरह समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों बीमारियां बेहद संक्रामक हैं और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालती हैं इसलिए आवश्यक है कि टीकाकरण अभियान को लगातार मजबूत किया जाए और हर पात्र बच्चे तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की जाए। बैठक में परिवार नियोजन, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम और रक्त जांच से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से विचार साझा किए गए। जिला स्तर स...