लखनऊ, जनवरी 5 -- जमीन की रजिस्ट्री के बाद खसरा-खतौनी का विवरण जुटाना, लेखपाल की रिपोर्ट का इंतजार करना और तमाम अन्य सरकारी झाम अब खत्म हो जाएंगे। यही नहीं, प्रक्रिया संबंधित सभी नोटिस अब डाक के बजाय ऑनलाइन पोर्टल, एसएमएस या व्हाट्सएप से जाएगा। रजिस्ट्री के बाद जमीन पर नए मालिक का नाम आसानी से चढ़ जाएगा। यूपी सरकार भू-स्वामित्व नामांतरण व भू-उपयोग बदलने की प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्टांप विभाग और राजस्व परिषद नामांतरण की धारा-34 और भू-उपयोग की धारा 80 की प्रक्रियाओं का ऑनलाइन सरलीकरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर से इसे एकीकृत प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। इसे फरवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग व राजस्व परिषद...