मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खसरा और रूबेला के टीकाकरण के लिए अब धर्मगुरु लोगों को जागरूक करेंगे। खसरा और रूबेला के उन्मूलन और इस बीमारी के पूर्णटीकाकरण के अभियान में स्वास्थ्य विभाग धर्मगुरुओं को भी शामिल करेगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएस को निर्देश जारी कर दिया है। विभाग ने वर्ष 2026 तक खसरा और रूबेला के पूर्णटीकारण और उन्मूलन की योजना तैयार की है। धर्मगुरु के अलावा जीविका दीदी भी टीकाकरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि जिन क्षेत्रों में खसरा और रूबेल का टीकाकरण कम हुआ है, वहां कैचअप सत्र चलाया जाए। यहां छूटे हुए बच्चों को खोजकर उनको टीका लगाया जाए। जिस जगह पर खसरा और रूबेला की पुष्टि हो गई हो वहां नौ महीने से पांच वर्ष तक के ...