अंबेडकर नगर, मार्च 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्टे्रट सभागार में एग्रीस्टैक योजना के तहत खसरा ई-पड़ताल के कार्यों की समीक्षा की। उप निदेशक कृषि ने बताया कि डेढ़ माह से एग्रीस्टैक योजना के तहत खसरा पड़ताल का कार्य किया जा रहा है। जलालपुर तहसील क्षेत्र में खसरा पड़ताल कार्य की प्रगति निराशाजनक है। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जलालपुर के दस सर्वाधिक बेकार कार्य करने वाले कार्मिकों के निलंबन व सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसमें कृषि विभाग के एक टीईसी, भियांव विकास खंड एंव जलालपुर के तीन लेखपाल सम्मिलित हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आलापुर में खसरा पड़ताल का बेहतर कार्य किए जाने पर उनकी सराहना की और अन्य तहसीलों को उस अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में खसरा पड़ताल क...